मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विभाजन स्मृति दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां पूरी : राजेश नागर

प्रदेश के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि इस बार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 14 अगस्त को फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में आयोजित होने वाले...
बल्लभगढ़ में बुधवार को विभाजन स्मृति दिवस को लेकर मंत्री राजेश नागर के निवास पर बैठक करते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

प्रदेश के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि इस बार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 14 अगस्त को फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

नागर ने बताया कि आयोजन स्थल को राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से सजाया जाएगा और प्रवेश द्वार से लेकर पंडाल तक तिरंगे की गरिमा को उकेरते हुए वातावरण को देशभक्ति से सराबोर किया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से विभाजन से जुड़ी घटनाओं की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Advertisement

इससे पहले उन्होंने भतोला स्थित अपने आवास पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित सभी इंतज़ामों पर चर्चा की।

पूर्व मंत्री और ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ स्मृति नहीं, बल्कि पीड़ा, सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा। बैठक में एसके गुलाटी, श्याम बजाज, आरके गांधी, कपिल दुआ, डॉ. सुदर्शन दत्ता, योगिता धीर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement