जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी
स्थानीय आईटीआई मैदान में 15 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव, पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय कनीना में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में गुरुग्राम के कमिश्नर ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में ठीक 8.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्यातिथि का आगमन होगा। 9 से 9.02 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय धुन, 9.02 से 9.15 बजे मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त डा. विवेक भारती ने 15 अगस्त को आईटीआई में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी।