सरकारी अस्पताल को प्राइवेट बताकर गर्भवती को कराया भर्ती
सरकारी अस्पताल को प्राइवेट बताकर डिलीवरी करवाने के नाम एक गर्भवती महिला से 12 हजार रुपए की ठगी करने की कोशिश की। मामला सोमवार देर रात सिविल अस्पताल का है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। झाड़सेतली गांव में किराए पर रहने वाली 9 महीने की गर्भवती ललिता को अचानक सोमवार रात एक बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वालों ने पड़ोस में किराए पर रहने वाले लोगों से मदद मांगी, जिनमें से एक महिला रीना ने खुद को मददगार बताते हुए उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कही। रीना ललिता को पहले बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। रीना ने ललिता के परिवार को कहा कि सरकारी अस्पताल में जगह नहीं है, इसलिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ेगा, जहां करीब 12 हजार खर्च होंगे। रीना गर्भवती को ऑटो में बैठाकर फरीदाबाद सिविल अस्पताल ले आई और वहीं सरकारी अस्पताल को प्राइवेट अस्पताल बताकर ललिता को भर्ती करवा दिया।