प्रीति शर्मा बनीं ब्लॉक समिति सदस्य
रेवाड़ी (हप्र) : नाहड़ ब्लॉक के गांव श्यामनगर में रविवार को हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सरपंच पद के लिए जिले सिंह और प्रदीप के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें जिले सिंह ने 664 वोट हासिल कर 56...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
नाहड़ ब्लॉक के गांव श्यामनगर में रविवार को हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सरपंच पद के लिए जिले सिंह और प्रदीप के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें जिले सिंह ने 664 वोट हासिल कर 56 वोटों से जीत दर्ज की। प्रदीप को 608 वोट मिले। ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर 5 (महिला आरक्षित) के लिए प्रीति शर्मा और निशा देवी के बीच मुकाबला हुआ। प्रीति को 1919 और निशा को केवल 221 वोट मिले। प्रीति ने 1698 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। इसी तरह धारूहेड़ा ब्लॉक के गांव रालियावास में पंच पद के लिए मंजीत ने 142 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि तुलाराम को 26 वोट मिले। अन्य वार्डों में पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे।
Advertisement
Advertisement
×