प्रताप स्कूल के पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत
श्रीनगर में आयोजित तीसरी जूनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और एक स्वर्ण समेत 4 पदक जीतकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में दिवस ने 79-83 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। हर्षित ने 71-75 किलोग्राम में रजत व आदित्य प्लस 100 किलोग्राम में रजत तथा आदित्य ने 83-87 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, प्रधानाचार्या दया दहिया, मोहित पंवार ने विजेताओं व कोच जगमेंद्र पांचाल का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान वेदप्रकाश दहिया तथा संस्थापक सतप्रकाश दहिया ने उन्हें विशेष बधाई दी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि आज का दिन प्रताप स्कूल के लिए अत्यंत गौरव का दिन है। हमारे होनहार खिलाड़ियों ने जूनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर नाम रोशन किया है।