ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रताप स्कूल का ध्रुव एशियन वुशू चैंपियनशिप के लिए चीन रवाना

वर्ल्ड जूनियर वुशू में भारत के लिए जीत चुका है स्वर्ण पदक
प्रताप स्कूल, खरखौदा का वुशू खिलाड़ी ध्रुव। –हप्र
Advertisement
प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरखौदा का छात्र ध्रुव 22 से 27 जुलाई 2027 तक चीन में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन वुशू चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। वह इस प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी चुनौती पेश करेगा।

भारतीय टीम में चयन के लिए मेरठ में आयोजित ट्रायल में ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।

Advertisement

ध्रुव के चीन रवाना होने से पूर्व स्कूल परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और वुशू कोच विनोद गुलिया ने उसे शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ध्रुव इससे पहले इंडोनेशिया में आयोजित वल्र्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक अपने नाम कर चुका है।

 

 

Advertisement
Tags :
Dhruv Wushu IndiaJunior Asian Wushu ChinaKharkhoda Sportsएशियन वुशू चैंपियनशिपजूनियर वुशू इंडियाप्रताप स्कूल खरखौदावर्ल्ड वुशू गोल्डवुशू खिलाड़ी ध्रुवस्पोर्ट्स न्यूज हरियाणाहरियाणा खेल प्रतिभा