मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल ने जीते 4 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल

हरियाणा स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड समेत 6 मेडल अपने नाम किये। स्कूल पहुंचने पर खिलाडिय़ों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्कूल के...
खरखौदा के प्रताप स्कूल में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों के साथ द्रोणाचार्य ओमप्रकाश दहिया और डॉ. सुबोध दहिया। -हप्र
Advertisement

हरियाणा स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड समेत 6 मेडल अपने नाम किये। स्कूल पहुंचने पर खिलाडिय़ों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि देवांश लाकड़ा (66 किग्रा), मनीत (77 किग्रा), अनिकेश (73 किग्रा) तथा विपिन (80 किग्रा) ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं वंश (47 किग्रा) तथा योगेश (73 किग्रा) ने सिल्वर मेडल जीते। स्कूल प्रांगण में खिलाड़ियों के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और कोच विनोद गुलिया ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि गोल्ड मेडल विजेताओं का चयन नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है और उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये खिलाड़ी मेडल जीतकर प्रदेश नाम

रोशन करेंगे।

Advertisement