खरखौदा (सोनीपत) के प्रताप स्कूल की तमन्ना व आदित्य ने हरियाणा ओलंपिक खेलों में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल और क्षेत्र को गौरवान्वित किया। स्कूल पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया है।स्कूल के स्पोट्र्स डायरेक्टर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, अमित चहल तथा प्राचार्या दया दहिया ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने कहा कि इससे पहले तमन्ना खेलों इंडिया में गोल्ड और आदित्य ने ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को साबित कर चुके हैं।