राई खेल स्कूल के प्रांजल ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित होने वाले छात्र प्रांजल चौहान का मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राष्ट्रीय...
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित होने वाले छात्र प्रांजल चौहान का मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रधानाचार्य प्रमोद धीमान ने प्रांजल का स्वागत करते हुए बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की ओर से 20 नवंबर को पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब व हरियाणा से करीब 300 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ऊर्जा बचत के संदेश को अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रांजल चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रांजल को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रांजल अब नोएडा में 11 दिसंबर को होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा। साथ ही प्रतियोगिता में हरियाणा व पंजाब के 18 प्रतिभागी राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

