मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
खंड खोल क्षेत्र के गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व महिलाओं ने गांव में कलश यात्रा निकाली। यह कार्यक्रम नरेश शास्त्री व उनके सहयोगियों द्वारा सम्पन्न कराया गया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्यनारायण सांभरिया ने कहा कि पूजा-अर्चना के बाद डीजे के साथ महिलाओं ने नृत्य करते हुए कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। प्रतिमा स्थापना के उपंरात भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रतिमा स्थापना में सहयोग करने वाले मनोज शर्मा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सरपंच रामस्वरूप शर्मा, परमानन्द, जगदीश, ताराचंद, रामजस, श्याम, भवानी सहाय, नरेश, अरुण, अनिल, रविदत्त, मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र यादव, शेर सिंह, ओमप्रकाश सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।