विधि विधान से गणेशजी की प्राण प्रतिष्ठा
तीन दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम, श्रद्धा, उमंग एवं आनंद के साथ शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री तथा विधायक विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और गणेशजी की पूजा-अर्चना की। पहले दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योग जगत के बड़े नाम और संत समाज की विशेष उपस्थिति रही। बुधवार को सेक्टर-11 स्थित हनुमान, शक्ति और शनि मंदिर से भगवान गणपति की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित पूरे गोयल परिवार ने बप्पा की मूर्ति को शोभायात्रा के साथ पूजन स्थल, सेक्टर-12 लॉन एंड बैंक्वेट में लाकर स्वस्तिवाचन, मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान से गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई। प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत अग्नि अखाड़ा के सचिव स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, सिद्धदाता आश्रम के पीठाधीश्वर पुरुषोत्तमाचार्य एवं वृंदावन के अनंत वीर दास महाराज इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर बृजवासी ब्रदर्स के भजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। अर्थवा बैंड के नए भक्ति गीतों ने भी महोत्सव के वातावरण को और अधिक दिव्य एवं भव्य बना दिया।