मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुजवि में ‘प्रबोधिनी’ युवा महोत्सव 7 नवंबर से

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में विश्वविद्यालय स्तरीय युवा महोत्सव इस वर्ष ‘प्रबोधिनी’ नाम से 7 से 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ‘प्रबोधिनी’ की विवरणिका जारी की और आयोजन से जुड़ी...
गुजविप्रौवि हिसार में प्रबोधिनी विवरणिका जारी करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में विश्वविद्यालय स्तरीय युवा महोत्सव इस वर्ष ‘प्रबोधिनी’ नाम से 7 से 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ‘प्रबोधिनी’ की विवरणिका जारी की और आयोजन से जुड़ी कमेटियों के संयोजकों के साथ बैठक की। बैठक का संचालन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. एम.के. शर्मा ने किया।

कुलपति प्रो. बिश्नोई ने कहा कि यह युवा महोत्सव विश्वविद्यालय का गौरवपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जिसे ‘प्रबोधिनी’ नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इसका अर्थ है 'ज्ञान से प्रकाशित करना'। उन्होंने सभी संयोजकों से तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में संगीत, नृत्य, थिएटर, साहित्यिक व फाइन आर्ट्स की कुल 46 विधाओं का प्रदर्शन होगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। सभी प्रस्तुतियों का आयोजन छह अलग-अलग मंचों पर किया जाएगा, जबकि मुख्य मंच विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में बनाया जा रहा है। बैठक में निदेशक कल्चरल अफेयर्स डॉ. तरूणा सहित सभी कमेटी संयोजक उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments