ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Power Problem : हड़ौदी के ग्रामीण बिजली समस्या से परेशान

निगम के खिलाफ की नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी
चरखी दादरी के गांव हड़ौदी में रविवार को बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 5 जनवरी (हप्र) :  गांव हड़ौदी में बिजली समस्या के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसी के चलते ग्रामीणों ने रोष मीटिंग करते हुए रविवार को गांव में नारेबाजी कर रोष जताया और समस्या के समाधान की मांग की।

ग्रामीणों जगबीर चांदनी, संदीप, नरेश, ईश्वर आदि ने रविवार को बताया कि उनके गांव में बिजली आपूर्ति काफी कम समय होती है। वहीं बिजली शेड्यूल के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते ग्रामीण गांव के मुख्य चौक में एकत्रित हुए और सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि वे बार-बार सरकार व अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

 

Advertisement