नारनौल शहर के इंडस्टि्रयल एरिया सब स्टेशन से जुड़े बिजली फीडरों में बीती रात करीब 2 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूब गया। बिजली गुल होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 33 केवी इंडस्ट्रियल एरिया सब स्टेशन से पुल बाजार फीडर, इंडस्टि्रयल एरिया फीडर, निजामपुर रोड फीडर सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है। इसी फीडर को बिजली आपूर्ति करने वाली मुख्य लाइन पर, जो निजामपुर कस्बे के 33 केवी सब स्टेशन से भी जुड़ी है, तीन स्थानों पर फॉल्ट आया है, जिसके कारण लाइन टूट गई।
रात 2 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है। गर्मी व उमस के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाई, वहीं कई घरों में इनवर्टर भी बंद हो गए। नल की मोटरें नहीं चलने से पानी की समस्या भी सामने आने लगी है।
मोहल्ला नई सराय, रविदास मंदिर मार्ग, श्याम कॉलोनी, मन्नू नगर, ईश्वर कॉलोनी, बाल भवन के पास, दया नगर (फेज 1 व 2), निजामपुर रोड, छोटा-बड़ा तालाब, मोहल्ला महल, मिश्रवाड़ा, दशमेश नगर, मोहल्ला संघीवाड़ा, काबिला संघीवाड़ा, पुल बाजार, मीरा जी, शिवाजी नगर (नजदीक पुल बाजार), पुस्तक बाजार, मोहल्ला परस, सलामपुरा, बावड़ीपुर, फौजदार कॉलोनी, बड़ का कुआं. और आसपास के कई इलाके प्रभावित हैं।
इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि सुबह दो बजे से बिजली नहीं है। इनवर्टर भी जवाब दे गया है। रात भर ठीक से सो भी नहीं पाए। बिजली नहीं होने से मोटर नहीं चली, पानी भर नहीं पाए। टंकियां खाली हो गई हैं।