बरसात के बाद सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ( जीएमडीए) ने शहर की मास्टर सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क कार्यों में तेजी लाई है। बरसाती मौसम को देखते हुए जीएमडीए की टीमों ने अस्थायी मरम्मत कार्य किए हैं, जिनमें ग्रैन्युलर सब-बेस और बिटुमिनस सामग्री से गड्ढों को भरा जा रहा है।
जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौसम सुधरते ही सूखे हिस्सों पर बिटुमिनस कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। जीएमडीए के सीईओ ने भी निर्देश दिए हैं कि नवरात्र मेले को देखते हुए शीतला माता मंदिर रोड पर पैचवर्क और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। अब तक कई महत्वपूर्ण मार्गों पर गड्ढा मरम्मत और पैचवर्क कार्य हो चुके हैं, जिनमें एमजी रोड, बस स्टैंड से इफको चौक तक का मार्ग, दौलताबाद रोड, भगत सिंह चौक तथा सेक्टर-8, 12, 14, 22, 23, 39, 46, 49, 65, 66, 69, 70, 81, 82, 83, 92, 93, 95, 99, 102 की मास्टर सड़कें शामिल हैं। वहीं सेक्टर 92/95 मास्टर रोड और सेक्टर 99–115 में बिटुमिनस बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बसई रोड की मुख्य सड़क के एक हिस्से पर पैचवर्क कार्य किया जा चुका है तथा इस सप्ताह दूसरे लेन पर भी कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, जीएमडीए ने शहरभर में सड़क रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान को भी तेज किया है। टीमें सड़क के नालों और इनलेट्स की सफाई कर जलभराव से बचाव कर रही हैं, साथ ही सड़क किनारों पर जमी मिट्टी और गाद को हटाकर बेहतर जलनिकासी और निर्बाध मार्ग सुनिश्चित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, पेड़ों और झाड़ियों की छंटाई भी की जा रही है। जीएमडीए की टीमें हरित पट्टियों और ग्रीन बेल्ट से गिरे हुए पेड़ की शाखाओं और बागवानी कचरे को हटाने का कार्य भी सक्रिय रूप से कर रही हैं।
सेक्टर-31 में 100 झुग्गियां हटाई
अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जीएमडीए ने सेक्टर-31 में लगभग 3 एकड़ ग्रीन बेल्ट की ज़मीन को मुक्त करा लिया है। जिस पर 15 वर्षों से भी अधिक समय से झुग्गियों का अवैध कब्ज़ा था। जीएमडीए की इंर्फोसमेंट विंग ने गुरुग्राम पुलिस और स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग और झाड़सा रोड से सटे ग्रीन बेल्ट पर 100 झुग्गियों को सफलतापूर्वक हटा दिया। शुरुआत में, साइट पर केवल 10-20 झुग्गियां थीं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई। डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ ने कहा कि जीएमडीए ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। अवैध कब्ज़ेदारों को पहले चेतावनी और पर्याप्त समय दिया जाता है, लेकिन अनुपालन न करने पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाती है। सार्वजनिक भूमि को पुनः प्राप्त कर गुरुग्राम में पर्याप्त हरित आवरण और बुनियादी ढांचे का विकास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।