सड़कों पर नहीं, जनता की उम्मीदों पर खुदे हैं गड्ढे : पंकज डावर
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा शासन में जनता की राह के गड्ढों को भरने के बजाय और गहरे किए जा रहे हैं। बिना ठोस योजना के विकास कार्यों की शुरुआत की जाती है और फिर उन्हें अधूरा छोड़ दिया जाता है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
डावर ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नरसिंहपुर गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि पानी निकासी के नाम पर एक विशाल गड्ढा खोदा गया, जो अब तक अधूरा पड़ा है। सवा महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन न कोई मजदूर नजर आता है और न ही कोई मशीनरी। गड्ढा इतना गहरा है कि पैदल निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने कहा कि काम शुरू होते ही मीडिया में बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि समस्या जल्द हल हो जाएगी, लेकिन कुछ ही दिनों में सारा कामकाज ठप हो गया। अब संबंधित विभाग अवैध कब्जों का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। डावर ने बरसात में जलभराव की समस्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि नाले का गंदा पानी हाईवे और सर्विस लेन तक फैल जाता है, जो सूखने के बाद बदबू और गंदगी छोड़ जाता है। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि विदेशी नागरिक तक सफाई व्यवस्था की पोल खोल चुके हैं। केवल बैठकों और दावों से विकास नहीं होता, काम ज़मीन पर दिखना चाहिए।