मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट को दर्शाया मौत का कारण, केस दर्ज

कुंडली में एक कर्मचारी की हमलावरों की थी बुरी तरह पिटाई
Advertisement

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की पिटाई से मौत हो गई। हमलावरों ने उस पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पंचकूला ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि उसकी मौत पिटाई से हुई चोटों के कारण हुई है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के गांव सेमरी कला हॉल पंचकूला के कालका निवासी सोनू ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई उमेश (31) कुंडली के सेक्टर-53 स्थित एक कंपनी में काम करता था। 10 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे उमेश पर कंपनी परिसर में 5-6 युवकों ने हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई की। घायल अवस्था में उसे कमरे में छोड़ दिया गया। मामले का पता सोनू को लगा तो वह 11 अगस्त को अपने भाई और जीजा के साथ कुंडली आए। कुंडली से वह उमेश को लेकर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान 12 अगस्त की रात डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार उमेश की मौत गंभीर चोटों के कारण हुई है। चिकित्सक ने साफ लिखा है कि चोटें इतनी गंभीर थी कि वह स्वयं मौत का कारण बनने के लिए पर्याप्त थीं। साथ ही विसरा को जांच के लिए भेजा गया है।

Advertisement

कोट...

उमेश की पिटाई व पंचकूला अस्पताल में मौत की जानकारी मिली। पुलिस ने पंचकूला से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद उसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। हमलावरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

-इंस्पेक्टर सेठी मलिक, थाना प्रभारी, कुंडली

Advertisement