पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों का खुलासा, 14 पर हत्या का केस दर्ज
जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठट में करीब 16 दिन पहले हुई महिला असमीना की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका के भाई की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान सामने आने के बाद पुलिस ने अब 14 लोगों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और मारपीट सहित गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 12 अक्तूबर को कंट्रोल रूम नूंह से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव रीठट में एक महिला की मौत हो गई है। उस समय मौके पर मृतका के मायके पक्ष और ग्रामीण मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में मृतका के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं दिखाई दी, जिसके बाद मृतका के परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएचकेएम मेडिकल कॉलेज नल्हड़ भेज दिया गया। 13 अक्तूबर को मृतका के भाई जैकम निवासी चाहलका, थाना मोहम्मदपुर अहीर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन असमीना ने पहले ही हकमुदीन और सहजाद निवासी रीठट के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते 11 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे आरोपी निस्सर अपने अन्य साथियों के साथ असमीना के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। जब असमीना ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे खेतों में खींचकर बुरी तरह से पीटा। गंभीर चोट लगने के बाद असमीना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके कंधे और शरीर पर गंभीर चोटें बताई थीं और उसे रेफर कर दिया गया था। यह भी आरोप लगाया गया कि अगले दिन यानी 12 अक्तूबर को सभी आरोपी दोबारा असमीना के घर पहुंचे और उसके साथ फिर से मारपीट की तथा किसी जहरीले पदार्थ को जबरन उसके मुंह में डाल दिया, जिससे असमीना की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के भाई की शिकायत में 14 लोगों को आरोपी बताया गया है जिनमें निस्सर, हकमुदीन, सहजाद, सरीफ, हामिद, अलीमन, साईजा, आरस्तून, निसार, हंसीरा, फरमीना, राशिद, साहूनी और ऐजाज शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
