पोस्टमैन पर लगाया पेंशन हड़पने का आरोप, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 3 मार्च (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव सूबासेड़ी के 50 से अधिक दिव्यांग व वृद्धों ने डाकघर के पोस्टमैन पर उनकी पेंशन राशि हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित वृद्ध-वृद्धा व दिव्यांग सोमवार को बावल डाकघर की प्रभारी संगीता से मिले और अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ओम देवी, अंगूरी देवी, रोशनी, मूर्ति, भागमल, दयाराम, मातादीन, दाताराम व रामेश्वरी ने कहा कि उनकी पेंशन बावल के डाकघर खाते में आती है। यहां का पोस्टमैन गांव में आकर कागजों पर हस्ताक्षर कराकर उनकी पेंशन घर देकर जाता था, लेकिन पिछले 2 माह से 50 से अधिक पेंशन धारकों को पेंशन नहीं मिली और पोस्टमैन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। जिस कारण बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों में हताशा व निराशा है। उन्होंने डाकघर की प्रभारी से उनकी पेंशन तुरंत दिलाने की मांग की। प्रभारी संगीता ने कहा कि संबंधित विभाग के उपमंडल अधिकारी गुरुग्राम को आवश्यक कार्रवाई के लिए अवगत कराया जा रहा है।