Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Postal Modernization एपीटी 2.0 से डाक सेवाएं हुईं डिजिटल और सुरक्षित

डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को डाकघर से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करते अधीक्षक संजय कुमार। – हप्र
Advertisement
भारतीय डाक विभाग की अत्याधुनिक परियोजना एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) के तहत भिवानी मंडल के सभी डाकघरों की सेवाएं अब पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और आधुनिक हो गई हैं। इसका औपचारिक शुभारंभ डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने स्थानीय घंटाघर स्थित डाकघर में रिबन काटकर किया।

उन्होंने बताया कि मैसूर स्थित ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी (सीईपीटी)’ द्वारा विकसित यह प्रणाली बुकिंग से लेकर वितरण, लेखा और शिकायत निवारण तक सभी प्रमुख सेवाओं को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करेगी। इससे सेवाएं पहले की तुलना में अधिक तेज, सटीक और जवाबदेह होंगी।

Advertisement

अब डाक सेवाओं के लिए नकद भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। वहीं डिलीवरी की पुष्टि ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि डाक सही व्यक्ति तक ही पहुंचे। उन्होंने बताया कि जीपीएस-सक्षम मोबाइल ऐप ‘एमएमए’ के माध्यम से डिलीवरी की निगरानी की जाएगी। ग्राहक अपनी डाक को रीयल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे और उन्हें डिजिटल पता व डिजिटल पिन जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

Advertisement
×