ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट का कब्जा, सड़क पर उतरे खरीदार

दो साल बाद भी बिल्डर द्वारा खरीदारों को घर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रविवार को खरीदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिल्डर के प्रति रोष प्रदर्शन किया। यहां सेक्टर-85 स्थित सेंट एंड्रयूज स्कूल के निकट गोदरेज एयर सोसायटी में...
गुरुग्राम के सेक्टर -85 में रविवार को प्रदर्शन करते गोदरेज एयर सोसाइटी के लोग। -हप्र
Advertisement

दो साल बाद भी बिल्डर द्वारा खरीदारों को घर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रविवार को खरीदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिल्डर के प्रति रोष प्रदर्शन किया। यहां सेक्टर-85 स्थित सेंट एंड्रयूज स्कूल के निकट गोदरेज एयर सोसायटी में लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे। बिल्डर ने वर्ष 2023 में कब्जा देने का वादा किया था। उस वादे को आज दो साल बीत चुके हैं, लेकिन बिल्डर की ओर से अभी तक फ्लैट देने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। न ही उन्हें अब कोई निश्चित तारीख दी जा रही है। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी बिल्डर के कार्यालय की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।

गोदरेज की इस परियोजना में अपनी पूंजी लगाने वाले जतिन गांधी, जयंत छाबड़ा, प्रवीन कुमार अग्रवाल, रामपाल सिंह, नवीन जैन, प्रिंस मल्होत्रा, गौतम वधवा व शिवेष सिंह ने कहा कि जो सोसायटी बनाई जा रही है, वहां तक रास्ता भी ढंग का नहीं है। चौबीस मीटर सेक्टर रोड लीज की अवधि समाप्त होने के कारण रास्ता अवरुद्ध है। डेवलपर की ओर से सोसायटी में घटिया स्तर की और अपर्याप्त लिफ्ट लगाई गई हैं। प्रति टावर केवल दो ही लिफ्ट हैं, जबकि वादा तीन लिफ्ट का किया गया था। खरीदारों के यातायात विश्लेषण के डिजाइन में खामियां हैं। बिल्डर ने घर देने में दो साल की देरी की है, फिर भी वह क्रेता-विक्रेता समझौते (बीबीए) समझौते का खुलकर उल्लंघन कर रहा है। इस समझौते में निर्धारित मासिक विलंब क्षतिपूर्ति प्रदान करने से भी बिल्डर द्वारा इनकार कर रहा है।

Advertisement

Advertisement