मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम शहर स्वच्छता अभियान के दिखने लगे सकारात्मक परिणाम

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया स्वयं प्रतिदिन शहर का दौरा कर रहे हैं और मौके पर सफाई कार्यों की...
Advertisement

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया स्वयं प्रतिदिन शहर का दौरा कर रहे हैं और मौके पर सफाई कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उनकी सक्रियता से अभियान में और अधिक तेजी आई है। अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव भी आयुक्त के साथ मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंप रहे हैं। बृहस्पतिवार को दोनों अधिकारियों ने गांव चकरपुर, डीएलएफ फेज-1, सनसेट बोलवर्ड रोड और साउथ सिटी सहित कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

अभियान के तहत जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने वार्ड पार्षद अवनीश राघव व वार्ड निवासियों के साथ मिलकर गांव खांडसा में स्वच्छता ड्राइव चलाकर क्षेत्र की गहन सफाई सुनिश्चित की। वहीं, जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व पार्षद सुरेखा चौहान द्वारा नागरिकों की भागीदारी के साथ बाबा प्रकाश पुरी आश्रम के आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया। शहर स्वच्छता अभियान के तहत जोन-3 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव व पार्षद प्रतिनिधि विपिन यादव ने निवासियों के साथ डूंडाहेड़ा बॉर्डर ओल्ड दिल्ली रोड को साफ किया। संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक व निगम पार्षद सोनिया यादव ने सेक्टर-56 स्थित कीर्ति अस्पताल के आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments