Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में सड़क धंसने के मुद्दे पर गरमाई राजनीति, विपक्षी दलों ने खोला मोर्चा

करोड़ों से बनी सड़क का धंसना सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का प्रमाण : अभय चौटाला

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने धंसी सड़क। -हप्र
Advertisement

जींद में पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास करोड़ों रुपए की लागत से हाल ही में बनी सीसी (कंकरीट) की सड़क के एकाएक बहुत गहरे धंस जाना अब जींद में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस मुद्दे पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला से लेकर कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर और दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को बुरी तरह से घेरा है। बचाव में जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा तक को उतरना पड़ा है।

लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों रानी तालाब से देवीलाल चौक तक करोड़ों की लागत से सीसी की सड़क का निर्माण करवाया था। पहले इस सड़क का निर्माण नगर परिषद को करवाना था, लेकिन बाद में यह सड़क लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दी गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई यह सड़क सोमवार को पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास लगभग 10 से 12 फीट चौड़ाई और इससे भी ज्यादा गहराई में धंस गई। सड़क के निर्माण के एक साल में ही इस तरह धंस जाने से जींद में लोक निर्माण विभाग की सड़क निर्माण की क्वालिटी पर सवाल खड़े हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार मोर कहते हैं कि सड़क के नीचे सीवरेज का मैनहोल धंस जाने के कारण सड़क धंसी है। लोक निर्माण विभाग की सड़क की क्वालिटी में कोई कमी नहीं है।

Advertisement

वहीं, मंगलवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने सरकार को बुरी तरह से घेरा। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं, यह जींद में करोड़ों की लागत से बनी सड़क के निर्माण के कुछ ही समय बाद धंस जाने से साफ हो गया है।

Advertisement

कमीशन के खेल में बर्बाद हो रहा जींद : ऋषिपाल

दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने भी इस सड़क का खुद मौके पर जाकर जायजा लिया। ऋषिपाल हैबतपुर ने कहा कि कमीशन के बड़े खेल में जींद शहर बर्बाद हो रहा है। सरकारी निर्माण कार्यों में जींद में कमीशन का खेल खुलकर खेला जा रहा है। इस पर कोई रोक नहीं लग रही।

सड़क जलद दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए : मिड्ढा

इधर, जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा कि सड़क के नीचे सीवरेज लाइन का मैनहोल धंसने से सड़क में गहरा गड्ढा हुआ है। सड़क के निर्माण में कोई कमी नहीं है। दोनों संबंधित विभागों को तालमेल बैठाकर जल्द सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
×