मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की आवाज उठाने में विफल रहीं सियासी पार्टियां : सतबीर रतेरा

जलभराव से भारी नुकसान प्रमुख समाजसेवी एवं हलका बवानीखेड़ा के पूर्व प्रत्याशी मास्टर सतबीर रतेरा ने बुधवार को गांव बवानीखेड़ा, पुर, सिवाड़ा, कुंगड़, तालू व धनाना का दौरा कर क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की और जलभराव से नष्ट...
भिवानी में बुधवार को बाढ़ग्रस्त गांव का दौरा करते मास्टर सतबीर रतेरा। -हप्र
Advertisement

जलभराव से भारी नुकसान

Advertisement

प्रमुख समाजसेवी एवं हलका बवानीखेड़ा के पूर्व प्रत्याशी मास्टर सतबीर रतेरा ने बुधवार को गांव बवानीखेड़ा, पुर, सिवाड़ा, कुंगड़, तालू व धनाना का दौरा कर क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की और जलभराव से नष्ट हुई उनकी फसलों का जायजा लिया। भारी बारिश के चलते बवानीखेड़ा विधानसभा के अनेक गांवों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। उन्होंने कहा कि जलभराव से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन विडम्बना की बात है कि न सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष के नेता उनकी आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक तो अपने पूर्ववर्ती विधायक के नक्शे कदम पर चलते हुए यहां की जनता से दूर सत्ता का सुख भोग रहे हैं, वहीं कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश जेपी भी झूठे आश्वासन के दम पर यहां की जनता को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व जयप्रकाश जेपी यहां का दौरा करके अपनी फोटो खिंचवाकर चले गए और उनकी समस्या पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। मास्टर सतबीर रतेरा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत सर्वे किया जाए और नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा तत्काल किसानों को दिया जाए।

Advertisement