पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई यंशु हत्याकांड की गुत्थी, 2 आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 मई (निस)
अपराध जांच शाखा द्वितीय व थाना शहर बहादुरगढ़ की संयुक्त टीम ने बालौर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में हुई 19 वर्षीय यंशु की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर ने बताया कि बुधवार की सुबह बालौर रोड स्थित भगत सिंह पार्क में एक युवक का शव मिला था। तेजधार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय यंशु निवासी दयानंद नगर के रूप में हुई थी। बताया गया है कि मंगलवार की रात को वह दूध लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह पार्क में बेटे का शव मिलने के साथ उनकी तलाश खत्म हुई। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने मौके से साक्ष्य प्राप्त किया। इस संबंध में थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
इस संबंध में सी.आई.ए. टू बहादुरगढ़ और थाना शहर बहादुरगढ़ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर निवासी नूना माजरा, जिला झज्जर और राजेश निवासी पठानी चक पूर्वी पंडारक, जिला पटना, बिहार हाल किराएदार रामबाग कॉलोनी, बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।