मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, दो रूम पार्टनर गिरफ्तार

थाना माॅडल टाऊन पुलिस ने 3 सितंबर को मिंडा कट बावल रोड के पास एक युवक की हत्या करने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान यूपी...
Advertisement

थाना माॅडल टाऊन पुलिस ने 3 सितंबर को मिंडा कट बावल रोड के पास एक युवक की हत्या करने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद निवासी विनोद कुमार व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव अत्तरसुभाकलां निवासी सन्नी यादव के रूप में हुई है।

डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि 3 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी की मिंडा कट बावल रोड के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसकी कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति हत्या करके यहां डाल गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के काफी प्रयास किए थे, परंतु पहचान नहीं हो सकी। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसे शव गृह में रखा था। बाद में मृतक की पहचान यूपी के जिला जौनपुर के गांव सारी जहांगी पट्टी निवासी राकेश वर्मा के रूप में हुई थी।

Advertisement

मृतक के भाई राजेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 34 वर्षीय राकेश वर्मा बावल की एक कंपनी में नौकरी करता था। वह सुठानी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। मृतक के भाई ने मृतक के साथ रहने वाले कुछ साथियों पर राजेश वर्मा की हत्या का संदेह जाहिर किया था। पुलिस ने थाना माॅडल टाउन में हत्या का मामला दर्ज करके शनिवार को मामले में संलिप्त दोनों आरोपी यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद निवासी विनोद कुमार व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव अत्तरसुभाकलां निवासी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब पिलाने के बाद घोंटा था गला

डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक व दोनों आरोपी गांव सुठानी में एक ही कमरे में किराये पर साथ रहते थे। तीनों आर्थिक रूप से कमजोर थे। जो किराये को लेकर तीनों का आपस में विवाद होने लगा था। मकान मालिक ने उनसे कमरा खाली करवा लिया था। दोनों आरोपी राजेश वर्मा को कमरा खाली करने की वजह मानते थे। गत 2 सितंबर को तीनों मिंडा कट बावल रोड के पास शराब पीने के लिए एक साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद जब नशा हुआ तो सन्नी और विनोद का राकेश के झगड़ा हो गया। इन लोगों ने पहले उसका गला घोंट दिया। इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार किए। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement
Show comments