पुलिस ने गुम 186 मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचाए
तकनीक के इस्तेमाल में गुरुग्राम पुलिस अव्वल है। तकनीक के माध्यम से ही पुलिस ने लोगों के गुम मोबाइल ढूंढकर उन्हें सौंप चुकी है। पुलिस ने इस बार 50 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को सौंपें हैं। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से गुरुग्राम पुलिस की साइबर शाखा पश्चिम ने मई व जून में आमजन के गुम हुए 186 मोबाइल फोन ढूंढे। इन नये मोबाइल फोन की कीमत 50 लाख के करीब बताई गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम करन गोयल के नेतृत्व में कार्य करते हुए साइबर सेल पश्चिम के इंचार्ज सहायक-उप-निरिक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम को विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने की सूचनाएं मिलीं। यह सूचनाएं माह मई व जून 2025 में मिलीं। इन दोनों महीनों में मिलीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से पुलिस ने मोबाइलों की तलाश शुरू की। इस दौरान गुरुग्राम की साइबर सेल पुलिस टीम ने मई व जून 2025 महीने में गुम हुए 186 मोबाइल तलाश किए। इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को असल मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके तलाशे गए मोबाइल सौंप दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करन गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। लोग फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी रखते हैं।