सिख युवक को परीक्षा में कड़ा ले जाने से पुलिस कर्मियों ने रोका
सीईटी का पेपर देने कड़ा पहनकर आए एक अमृतधारी सिख युवक मिलनवीर सिंह को पुलिस कर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। हिसार के सेक्टर 16-17 स्मॉल वंडर में टेस्ट था। बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को कृपाण ले जाने की अनुमति तो दे दी लेकिन कड़ा ले जाने से मना कर दिया। जिस पर युवक ने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान व हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेट के पूर्व सदस्य स. सुखसागर सिंह के पास फोन किया। स. सुखसागर सिंह सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके पर तैनात पुलिस कर्मियो से कहा कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक सिख उम्मीदवार अपने 5 चिन्हों के साथ परीक्षा दे सकता है जिसमें कड़ा भी शामिल है। इसलिए युवक को परीक्षा में जाने दिया जाए लेकिन पुलिसकर्मी अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस भी वहां पहुंच गई। सुखसागर ने सिविल लाइन थाना एसएचओ को भी फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने किसी उच्च अधिकारी से बात की और स. सुखसागर से उनकी बात करवाई लेकिन उस अधिकारी ने भी कड़ा परीक्षा में ले जाने से मना कर दिया। यह सब देखकर स. सुखसागर स्कूल के सामने ही जमीन पर धरने पर बैठने की तैयारी करने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों से बात की जिस पर युवक को कड़ा व कृपाण समेत परीक्षा में जाने की अनुमति दे दी गई। सुखसागर ने बताया कि परीक्षाओं में सिखों को उनके पांच चिन्हों व विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र पहनकर जाने का कानूनी अधिकार है, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को नियमों का पता नहीं होने के चलते व प्रोटोकॉल का पालन न करने से युवक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।