वर्दी में शराब बांटने वाला थानेदार सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू
दादरी के लघु सचिवालय परिसर में पुलिस वर्दी में सिटी थाना के एसएचओ सन्नी कुमार द्वारा मिठाइयों के साथ शराब बांटने के मामले में एसपी अर्श वर्मा ने संज्ञान लेते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अन्य...
दादरी के लघु सचिवालय परिसर में पुलिस वर्दी में सिटी थाना के एसएचओ सन्नी कुमार द्वारा मिठाइयों के साथ शराब बांटने के मामले में एसपी अर्श वर्मा ने संज्ञान लेते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच होगी। इसके लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस मामले में अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को भी शिकायत भेजी गई थी।
बता दें कि शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर दादरी शहर के थाना प्रभारी सन्नी कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ निजी व पुलिस की गाड़ी से मिठाइयां व शराब की बोतलें बांटने का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में पुलिस एसएचओ वर्दी में ही शराब की बोतलें बांटते दिखाई दे रहा है। देर शाम अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजी। जिस पर एसपी अर्श वर्मा ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही थी।