मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस स्मृति दिवस--शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

नगर के दिल्ली रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आईजीपी साउथ रेंज नाजनीन भसीन, एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा, डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल...
रेवाड़ी की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते आईजी व एसपी। -हप्र
Advertisement
नगर के दिल्ली रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आईजीपी साउथ रेंज नाजनीन भसीन, एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा, डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार, डीएसपी कोसली विद्यानंद सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों का भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान पिछले 1 वर्ष में शहीद हुए 191 जवानों के नाम पढ़े गए और सभी शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया।

आईजीपी नाजनीन भसीन ने वीर जवानों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आईजीपी नाजनीन भसीन ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर समय उनके साथ है। वहीं तीनों शहीद परिवार ने कहा कि आज उन्हें अपने शहीदों की कुर्बानी पर गर्व है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments