रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र)
प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लड़कियों की स्कर्ट पहनाकर व सिर मुंडन कर इस बदमाश की बाजारों में परेड कराई। जिस समय बाजारों से बदमाश को ले जाया गया, उसे देखने वालों का जमावड़ा लग गया।
कुछ लोगों ने इस नजारे की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बदमाश की पहचान रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई है। समाचारों के अनुसार कालिया पर हत्या का केस चल रहा है और वह 12 साल से जेल में बंद था। जेल से जमानत पर आते ही उसने पुन: वारदात शुरू कर दी। वह 19 फरवरी को नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर सज्जन के कार्यालय में पहुंचा और उसे पिस्तौल दिखाकर डराया। कहा कि प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा करना है तो 10 लाख रुपये देने होंगे।
यह धमकी देकर आरोपी कालिया फरार हो गया। लेकिन सज्जन ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी और कहा कि उक्त आरोपी से उसकी जान को खतरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की और बीती शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रशासन ने इस बदमाश को सबक सिखाने के लिए बदमाश को लेडीज टी शर्ट व स्कर्ट पहनाई, हाथों में हथकड़ी डाली और फिर सिर मुंडवा कर बाजारों में परेड कराई।
बदमाश को पहनाई गई टी शर्ट के आगे लिखा था-आई एम क्यूट गर्ल।
परेड के दौरान बदमाश लंगड़ाकर चलता दिखाई दिया। यह परेड पुरानी तहसील स्थित क्राइम ब्रांच थाने से नगर के मुख्य बाजार मोती चौक तक कराई गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में तमाशबीन जमा हो गए। लोगों ने इसे सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। इस मामले में डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण का कहना है कि बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए यह परेड जैसी कार्रवाई अमल में लाई गई।