नूंह में संदिग्धों के बैंक खातों पर पुलिस की नजर
नूंह जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी और हवाला फंडिंग के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। ताजा मामले में गिरफ्तार युवा वकील रिजवान समेत पंजाब के चार अन्य आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ जारी है। देशविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के बैंक खातों की निगरानी शुरू कर दी गई है। पाक जासूस मामले में पुलिस को अब तक करीब 65 लाख रुपये की हवाला फंडिंग और विदेशी फंडिंग से जुड़े सबूत मिले हैं।
मंगलवार को एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कई अन्य संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों और बैंक खातों की जांच की जा रही है। जो लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे नेटवर्क को सहयोग दे रहे हैं, उन सभी पर पुलिस की नजर है। एसपी ने बताया कि 25 नवंबर को तावडू उपमंडल के गांव खरखड़ी निवासी वकील रिजवान को पाक जासूसी और हवाला के जरिए पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों को फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर पंजाब से चार अन्य आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक विशेष टीम लगातार काम कर रही है।
गौरतलब है कि इसी साल मई में भी नूंह पुलिस ने तावडू के गांव कांगरका निवासी तारीफ और नगीना खंड के गांव राजाका निवासी अरमान को पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों मामलों में अक्तूबर में चार्जशीट पेश कर दी गई।
