दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी सतर्कता, पुलिस ने शहर की मस्जिदों व मदरसे का किया निरीक्षण
दिल्ली में हुए धमाके के असर से जिले-जिले में धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की निगरानी तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को तावड़ू शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में शहर की प्रमुख मस्जिदों व मदरसे...
दिल्ली में हुए धमाके के असर से जिले-जिले में धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की निगरानी तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को तावड़ू शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में शहर की प्रमुख मस्जिदों व मदरसे का निरीक्षण किया गया। मीनार मस्जिद, हौज खास मस्जिद, कच्चा बाजार मस्जिद तथा हौज खास स्थित मदरसे का चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी ने मस्जिद संचालकों व धार्मिक व्यक्तियों को स्टाफ की तत्काल वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, यदि कोई बाहरी व्यक्ति मस्जिद या मदरसे में ठहरता है, तो उसका नाम-पता रजिस्टर में अंकित करने और थाने में सूचना देने का आदेश जारी किया गया। तब्लीगी जमात के सदस्यों का अलग रजिस्टर रखने और उनका रिकॉर्ड थाने के साथ साझा करने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण में सीआईडी सब इंस्पेक्टर धर्मपाल तथा सिटी तावड़ू सुरक्षा एजेंट आदि भी मौजूद रहे। मस्जिद संचालकों व स्थानीय लोगों ने प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करने तथा जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस का यह कदम सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें तथा संदिग्ध जानकारी थाने तक पहुंचाएं। जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

