पहले दिन शनिवरा को सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में जहां सुरक्षा प्रबंधों के पुख्ता इंतजाम दिखे तो वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते दिखे। पुलिस द्वारा 5 परीक्षार्थियों को संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। वहीं नई अनाज मंडी में बनाये गये अस्थाई बस स्टैंड पर परीक्षा केंद्रों से बसों के माध्यम से परीक्षार्थियों को पहुंचाया गया जहां से उन्हें उनके गृह क्षेत्र तक ले जाया गया। बता दें कि सीईटी के लिए चरखी दादरी जिले में बाढड़ा, चरखी दादरी, बौंद कलां, कादमा और झोझू कलां से हरियाणा रोडवेज, प्राइवेट व स्कूल बसों में परीक्षार्थी रवाना हुए। वहीं इन स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाए गए थे, जहां किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सहायता ली जा सकती है। चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के साथ गहन तलाशी के बाद एंट्री की गई। डीसी मुनीश शर्मा ने बताया कि चरखी दादरी में सीईटी के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए। डीएसपी धीरज कुमार और सिटी एसएचओ सन्नी कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया। एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान पांच परीक्षार्थियों को डिटेन किया गया। इनके नाम, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि एक जैसी होने और इन्हीं नाम के परीक्षार्थी दूसरे जिलों में होने के कारण जांच की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी न की गई है। इस सभी ने अपनी परीक्षा दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×