वांछित की गिरफ्तारी पर पुलिस-ग्रामीणों में भिड़ंत, कई घायल; वीडियो वायरल
नूंह के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव फुसेता अमीनाबाद में सोमवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब पुन्हाना सीआईए टीम एक वांछित आरोपी रियाज को पकड़ने पहुंची। पुराने मामले में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश...
Advertisement
नूंह के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव फुसेता अमीनाबाद में सोमवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब पुन्हाना सीआईए टीम एक वांछित आरोपी रियाज को पकड़ने पहुंची। पुराने मामले में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की भनक लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रियाज को छुड़ाने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई। हाथापाई, धक्का-मुक्की और मारपीट के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि ग्रामीण पक्ष से आजाद पुत्र सेजमल और इस्लाम पुत्र सेजमल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव, गाली-गलौज और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करते दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा चुकी है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
Advertisement
गौरतलब है कि नूंह जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस तरह की भिड़ंतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस की टीम पर भी इसी तरह का हमला हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
Advertisement
