मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस और अधिवक्ता उलझे, वर्क सस्पेंड

पुलिस पर अधिवक्ता से मारपीट के आरोप
गोहाना में पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में लघु सचिवालय के गेट पर ताला जड़ते अधिवक्ता। -हप्र
Advertisement

शहर में पुलिस और अधिवक्ता आपस में उलझ गए। पुलिस ने गश्त के दौरान सोमवार देर शाम एक अधिवक्ता की बाइक रुकवाई तो बहस हो गई। इस पर उसे दो साथियों के साथ गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। बाद में दूसरे अधिवक्ता थाने पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने थाने में सभी से मारपीट की।

इसी कड़ी में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई जिसके बाद वर्क सस्पेंड कर दिया गया। गोहाना बार एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे जिले में वर्क सस्पेंड किया गया। गोहाना में अधिवक्ताओं ने लघु सचिवालय के गेट को बंद करके धरना दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने बुधवार को पूरे प्रदेश में वर्क सस्पेंड का आह्वान किया। वहीं पुलिस भी वकीलों पर आरोप लगा रही है।

Advertisement

पुलिस अधिकारी टीम के साथ सोमवार शाम को शहर में गश्त करते हुए मुगलपुरा रोड पर पहुंचे। वहां बाइक पर तीन युवक आते नजर आए, जिनको पुलिस ने पूछताछ के लिए रुकवा लिया। बाइक अधिवक्ता अंकित चला रहे थे। वहां दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने अंकित को आंख के पास मुक्का मारा। इसके बाद अंकित व उसके दोनों साथियों को पुलिस की गाड़ी में शहर थाना ले जाया गया। दूसरे अधिवक्ताओं को पता चला तो वे भी थाने पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। आरोप है कि थाना गए गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सनसनवाल, तरुण सैनी, रिंकू हुड्डा व अन्य के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की।

दूसरी तरफ पुलिस कर्मी भी अधिवक्ताओं द्वारा एक अधिकारी से मारपीट करने की बात कर रहे हैं। थाने से निकलने के बाद चार-पांच अधिवक्ताओं ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया। वहां से उनको गांव खानपुर कलां स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मंगलवार को बार एसोसिएशन की बैठक बुलाकर अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड कर दिया। गोहाना के अधिवक्ताओं के आह्वान पर जिले में अन्य जगहों पर भी वर्क सस्पेंड किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी जब तक उनको आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर 12 बजे अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के साथ लघु सचिवालय के दोनों मुख्य गेटों को बंद कर दिया। इससे लोग अंदर-बाहर नहीं जा पाए। लगभग एक घंटे के बाद गेट खोले गए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के निकट धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को भी सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक धरना दिया जाएगा।

पुलिस आयुक्त से मिलेगी अधिवक्ताओं की कमेटी

बार एसोसिएशन ने विवाद की आगे की पैरवी करने के लिए कमेटी गठित की। इसमें अध्यक्ष संदीप पूनिया, सचिव हेमंत शर्मा, एसएस मिगलानी, रामलाल सिंगला, इंद्र सिंह मलिक, इंद्र सिंह भनवाला, मनीष मलिक, विकास नरवाल को शामिल किया गया। कमेटी बुधवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखते हुए कार्रवाई की मांग करेगी।

कोट...

पुलिस कर्मी ने बाइक रुकवाते ही अधिवक्ता अंकित को आंख के पास मुक्का मारा। इसके बाद अंकित व उसके साथियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। वहां दूसरे अधिवक्ता पहुंचे और अंकित को पकड़ कर लाने का कारण पूछा। इसके बाद दूसरे अधिवक्ताओं से थाने में मारपीट की गई, जो पूरी तरह से गलत है।

-संदीप पूनिया, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन गोहाना

कोट...

अधिवक्ताओं की कमेटी से बातचीत करने के प्रयास चल रहे हैं। कमेटी अपना पक्ष रखे तो ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। दोनों पक्ष बैठकर बातचीत करेंगे तो जल्दी हल निकल पाएगा।

-राहुल देव, एसीपी, गोहाना

Advertisement