अवैध रूप से संचालित अहातों पर पुलिस का एक्शन, 5 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार रेवाड़ी पुलिस ने असामाजिक गतिविधियां फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है।
जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर माहौल खराब करने व अवैध रूप से अहाता चलाने के दो अलग अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान ईश्वर यादव निवासी मोहल्ला माली टिब्बा नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हाल किरायेदार विपुल गार्डन धारूहेड़ा, बिजेंद्र सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी भिवाड़ी राजस्थान, अखिल निवासी गांव कुलाना जिला झज्जर, हरेन्द्र निवासी गांव कोका जिला झज्जर व हितेष निवासी गांव कोका जिला झज्जर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा व रोहडाई में एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं।
दुकान पर पिलाई जा रही थी शराब
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर विकास नगर गांव महेश्वरी शराब के ठेके के पास साईड वाली दुकान पर दबिश दी। दुकान में ईश्वर यादव निवासी मौहल्ला माली टिब्बा नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हाल किरायेदार विपुल गार्डन धारूहेड़ा व दुकान मालिक बिजेंद्र सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी भिवाडी राजस्थान लोगों को बैठाकर शराब पिला रहे थे। दुकान के अंदर शराब पी रहे थे। पुलिस ने ईश्वर यादव व दुकान मालिक बिजेंद्र सिंह से शराब पिलाने का लाइसेंस दिखाने को कहा तो उन्होंने लाइसेंस होने से मना कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते तीन आरोपी काबू
इस अभियान के तहत थाना रोहड़ाई पुलिस ने गांव गुरावड़ा त्रिवेणी होटल के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले आरोपी अखिल निवासी गांव कुलाना जिला झज्जर, हरेन्द्र निवासी गांव कोका जिला झज्जर व हितेष निवासी गांव कोका जिला झज्जर को काबू किया गया है।