पीएम के विज़न से युवाओं में राष्ट्रनिर्माण की भावना को मिलेगा प्रोत्साहन : मूलचंद शर्मा
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में रन फॉर यूनिटी आज
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को फरीदाबाद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हरियाणा उदय अभियान के अंतर्गत बड़खल, एनआईटी, बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। इस दौड़ का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति जनजागरण करना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विज़न से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया है। डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
शर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक देशभर में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, स्वदेशी मेला, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनसे युवाओं में राष्ट्रनिर्माण की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
 
 
             
            