मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

15 जुलाई को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत वर्कशॉप को संबोधित करेंगे: मुख्य सचिव

राई एजुकेशन सिटी स्थित आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क में आयोजित होगी वर्कशॉप
Advertisement

सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी 15 जुलाई को पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क में आयोजित वर्कशॉप को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे।

Advertisement

वर्कशॉप में मुख्य सचिव हरियाणा राज्य में पीएमआईएस योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सरकारी कॉलेजों, सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों और सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपलों व प्लेसमेंट अधिकारियों, औद्योगिक एसोसिएशनों व निजी कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।

वर्कशॉप की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क का दौरा करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांफ्रेंस हॉल, कैंटीन, रिस्पेशन स्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में पीएम इंटर्नशिप योजना(पीएमआईएस) की घोषणा की गई थी और भारत सरकार ने अक्टूबर 2024 में इस योजना को लांच किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 5 वर्षों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है ताकि युवाओं को अनेक क्षेत्रों में कौशल बनाया जा सके।

इस मौके पर एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीआईओ विशाल सैनी, आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार राई अभिनव, एडीआईओ विजय बल्हारा, आईटीआई से मेजर संजय श्योराण सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement