स्वर्णिम युग के रूप में पहचाना जाएगा पीएम मोदी का कार्यकाल : वैशाली तोमर
हरियाणा भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वैशाली तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी, कर्मठता, नैतिकता, देश के प्रति समर्पण भाव की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। उनके मार्गदर्शन में देश हमेशा तरक्की करता रहेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसे भारत की रचना हो रही है जो
आत्मनिर्भर हो।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का कार्यकाल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में पहचाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है और भारत को एक पहचान दी है। कांग्रेस के 65 साल के शासन और अस्थिर सरकारों में आम लोगों का विश्वास उठ गया था और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा था, लेकिन पीएम मोदी ने इसे बहाल किया और भारत की छवि को फिर से चमकाया।