पीएम मोदी का व्यक्तित्व जेन- जेड के लिए प्रेरणादायक : ओमप्रकाश धनखड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है, खासकर तौर पर जेन जेड के लिए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में आयोजित स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर देश भर में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तदान शिविर, आंखों की जांच व चश्मे वितरण, दवाई वितरण और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर विधायक राजेश जून, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, दिनेश कौशिक, एसडीएम नसीब कुमार, नप चेयरमैन सरोज राठी, सीएमओ डॉ. जयमाला, पीएमओ डॉ. मंजू कादियान, डॉ. मालविका बंसल, डीएमएस देवेंद्र मेघा, डॉ. विनय देशवाल, बंटी सोलधा, रवींद्र बराही, जयकिशन छिल्लर, राजपाल जांगडा, महेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। बुधवार को विधानसभा प्रत्याशी एवं सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक दिनेश कौशिक ने पी.एम. मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय पर हवन कर उनकी दीर्घायु की कामना की। साथ ही उन्होंने सेक्टर-2 स्थित पार्क में एक पेड़ मां के नाम लगाकर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आमजन से अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आह्वान भी किया। दिनेश कौशिक ने ओमेक्स सिटी में आयोजित रक्तदान शिविर में भी शिरकत की। यहां पहुंचने जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित कसार ने राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला संयोजक सेवा पखवाड़ा दिनेश कौशिक का फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया और रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी पिछड़े समेत अन्य सभी वर्गों के लिए हितों को ध्यान रखते हुए जनसेवा की भावना से काम किया है। इस अवसर पर सी.एम. विंडाे एमिनेंटपर्सन विकास काजला, चेष्टा कौशिक, रमेश आर्य, मनोज राठी, रामकंवार सैनी, मंजीत बराही, मनोनीत पार्षदों में राजबाला, अमित कौशिक, भीम सिंह प्रणामी भी मौजूद रहे।