दुनिया को राह दिखा रहा पीएम मोदी का नेतृत्व : राजेश नागर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंत्री राजेश नागर ने भी इन कार्यक्रमों में भागीदारी की और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व न केवल भारत बल्कि दुनिया को राह दिखाने का काम कर रहा है। वह भारत माता के अनन्य सेवक और राष्ट्र नायक के रूप में हमारे सामने आज दुनिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें बॉस कहते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व के क्षण होते हैं। राजेश नागर ने सेक्टर 15 स्थित अटल कमल जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भागीदारी की और लोगों को बधाई दी। उन्होंने अपने सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया, जहां हजारों की संख्या में लोगों के बीच लड्डू वितरित किए गए। तेरापंथ भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य और सेवा के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने भाजपा खेड़ी मंडल द्वारा शिवालिक अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खुद की भी जांच करवाई।
इस अवसर पर खेडी मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता, डॉ अनुज राघव, आराधना अस्थाना आदि के सहयोग से 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
कार्यक्रम में आरएसएस से सुधीर कपूर, टीना बेनटेक राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेहा झा, संदीप अधाना, राजेंद्र तालान मौजूद रहे।