मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार चुनाव में पीएम मोदी के सुशासन की हुई जीत : अरविंद शर्मा

जोगी समाज धर्मशाला को 31 लाख रूपये देने की घोषणा
गोहाना में जोगी समाज धर्मशाला में लोगों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।-हप्र
Advertisement

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, सरल व पारदर्शी व्यवस्था और गरीब उत्थान की नीतियों के चलते भाजपा व सहयोगी दलों की प्रचंड जीत हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाताओं को भ्रम में डालने की कोशिश कर रही कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए मतदाताओं ने कांग्रेस को ही चोरी करते हुए हाशिए पर ला दिया है।

रविवार को गोहाना में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और गांव-गांव पहुंचे विकास को रफ्तार देने के लिए रिकॉर्ड तोड़ जीत का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के नेताओं ने कड़ी मेहनत करते हुए इस महाजीत में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गोहाना की जलेबी की शुभ मिठास ने हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार में अपना डंका बजाया है।

Advertisement

तीसरी बार भाजपा सरकार में समाज का बड़ा योगदान

जोगी समाज धर्मशाला जनसहयोग सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में समाज का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने जोगी समाज धर्मशाला निर्माण के लिए 31 लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।

नायब सरकार की पारदर्शिता से युवाओं के लिए बढ़े अवसर सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटवाल के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गरीब व्यक्ति की पूंजी उसके बच्चे होते हैं, इसलिए शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों के विकास के लिए 5 लाख रुपये की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।

देश, समाज को जोड़ने में भाविप की अहम भूमिका

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद निरंतर देश व समाज को जोड़ने का काम गंभीरता व मजबूती के साथ कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत अभियान, आत्मनिर्भर भारत अभियान से लेकर स्वदेशी अभियान में भाविप से जुड़े प्रत्येक पदाधिकारी ने खुले दिल से काम करते हुए आमजन को जागरूक किया है। कैबिनेट मंत्री ने भारत विकास परिषद की समाज हित गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

संतों के आदर्श जीवन में अपनाएं आम नागरिक : डॉ. अरविंद शर्मा

Advertisement
Tags :
गोहाना-सोनीपतनायब सरकारपर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्माप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिकबिहार चुनावमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
Show comments