मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पीएम मोदी ने योजनाएं लागू कर वंचित समुदाय का किया उत्थान’

रक्तदाताओं को बैज लगाकर, जलेबी खिलाकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
गोहाना में बुधवार को आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को जलेबी खिलाकर हौसला अफजाई करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

कैबिनेट मंंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसेवा के दौरान न केवल भारत को दुनिया के मंच पर सशक्त बनाया है बल्कि देश में अपनी लोकहित योजनाएं लागू कर वंचित समुदाय व गरीब उत्थान को सुनिश्चित किया है। आज हमें मिलकर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भगवान परशुराम चौक पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहानावासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। रक्तदाताओं को बैज लगाकर व गोहाना की मशहूर जलेबी खिलाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जनसेवा को समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। शिविर में रक्त संकलन के लिए रोटरी क्लब, सोनीपत से आई टीम ने 78 यूनिट रक्त का संकलन किया।

गोहाना-बरोदा सड़क के लिए 27 करोड़ मंजूर

Advertisement

गोहाना से जुलाना तक सडक़ मार्ग के निर्माण को लेकर दर्जनभर गांवों की बार-बार की जा रही मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरी हो गई। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोहाना से बरोदा, बनवासा, रिंढाना से सोनीपत जिला की सीमा तक सडक़ निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण होगा तो गांवों के आबादी इलाके में सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि शीघ्र टेंडर लगाया जा सके।

मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि गोहाना शहर में बाबू जगजीवन राम चौक से गोहाना रोड फाटक तक सडक़ का चौड़ीकरण का काम किया जाएगा, वहीं मोर चौक, वजीरपुरा मोड़ तक सड़क सीमेंटेड सडक़ बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 किलोमीटर लंबी सड़क में गांव बरोदा, गांव बनवासा, गांव रिंढाना में सडक़ को सीमेंटेड बनाया जाएगा, ताकि जलभराव आदि की समस्या में सड़क न टूटे।

Advertisement
Show comments