स्थानीय श्री नामदेव धर्मशाला में रविवार को टेलर मास्टर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी एवं महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह थे। उन्होंने कहा कि समाज और सामाजिक संस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। जिसका लाभ इन लोगों को मिल रहा है। सांसद ने कहा कि आज सिलाई के कार्य में बड़ी-बड़ी कंपनियां आ गई हैं। कम दाम पर सिलाई करवाकर यह कंपनियां बड़े दामों पर अपना माल बेचती हैं। इस मौके पर नामदेव समाज के सिलाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कश्यप, अनिल कुमार वर्मा, अजीत सिंह रोहिल्ला, बृजलाल रोहिल्ला, बाबूलाल रोहिल्ला एवं हेमंत पांडला के अलावा राजेंद्र कुमार रोहिल्ला उपस्थित थे।सभा के प्रधान जुगेंद्र कुमार ने सभा भवन में ई-लाइब्रेरी और छात्रावास के निर्माण को लेकर सांसद से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का मांग पत्र रखा। जिस पर सांसद ने सांसद कोष से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभाओं से दर्जी समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने अपनी एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान बाबूलाल वर्मा ने धर्मशाला निर्माण में काफी योगदान दिया था। जिसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था व बधाई के पात्र है।
सम्मान समारोह में नामदेव समाज ट्रस्ट के प्रधान पुष्करमल, समिति के प्रधान जुगेंद्र कुमार वर्मा, उपप्रधान प्रदीप कुमार वर्मा, सचिव डा. संजय कुमार वर्मा, उपसचिव पवन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, पूर्व उपप्रधान बाबूलाल वर्मा, सदस्य दयानंद वर्मा, सुभाष रोहिल्ला, मुकेश कुमार डीपी, त्रिभुवन वर्मा, पूर्व प्रधान नीरज कोकचा, हरिद्वार लाल वर्मा, बृजमोहन, ब्रह्म प्रकाश थेपड़ा, ओमप्रकाश अटेली किशोरी लाल अटेली, केशव वर्मा अटेली, जयदयाल वर्मा, बाबूलाल रोहिल्ला, हेमंत पांडला उपस्थित रहे।