श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जुटे पीएम मोदी : कटारिया
भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर मन की बात कार्यक्रम और एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को लेकर संयुक्त संगठनात्मक बैठक में सहभागिता की। बैठक को संबोधित करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के प्रदेश सह-संयोजक राजकुमार कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो नींव रखी है, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हर जरूरतमंद को सरकार की नीतियों का लाभ मिल सके और वह विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। बैठक में मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक नरेंद्र भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई मन की बात कार्यक्रम एक विचारधारा बन गया है, जिसे सुनने के लिए हर वर्ग उत्सुक रहता है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उत्साहपूर्वक इसे सुनते है और इसका अनुसरण करते है। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल, फरीदाबाद महानगर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, अनुराग गर्ग, कविंद्र फागना, शोभित अरोड़ा, प्रवीण गर्ग व अभियानों के संयोजक गण उपस्थित रहे।