खिलाड़ी, जवान और किसान ही हरियाणा की असली पहचान : राजेश जून
बहादुरगढ़, 6 जुलाई (निस)
विधायक राजेश जून ने शनिवार को गांव सोलधा में कारगिल शहीद रामफल काजला की स्मृति में आयोजित महिला नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से कुल 42 महिला कबड्डी टीमों ने भाग लिया। विधायक राजेश जून ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेलों में हार-जीत सामान्य बात है, लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो हर मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी, जवान और किसान हरियाणा की असली शान हैं। ये तीनों वर्ग राज्य और देश की पहचान को सशक्त करते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत और कारगिल शहीद के परिजनों द्वारा महिला अंडर-50 किलो भार वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराने की सराहना करते हुए कहा कि शहीद रामफल काजला के बलिदान को इस आयोजन के माध्यम से सम्मान देना प्रेरणादायक है।