Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे से दूर रहें खिलाड़ी : कमल प्रधान

भिवानी, 26 जून (हप्र)भिवानी बॉक्सिंग क्लब में नशा मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश दशकों से भारत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 26 जून (हप्र)भिवानी बॉक्सिंग क्लब में नशा मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश दशकों से भारत को बेहतरीन खिलाड़ी देकर देश का परचम विश्व में शान से लहरा चुका है। जिला या मंडल स्तर प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक खेलों तक हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी अनेक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।

खिलाड़ियों का संघर्ष आने वाली पौध के लिए प्रेरणादायी होना चाहिए और वो तभी हो सकता है। जब खिलाड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर चलें। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अनेक भ्रामक प्रचारों से प्रभावित होकर खिलाड़ी आजकल नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे हैं, ताकि वह अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें, लेकिन परिणाम इसके विपरीत होते हैं। सादा जीवन, सादा भोजन और कड़ी मेहनत के बलबूते ही आयाम हासिल हो सकते हैं।

Advertisement

नशा मुक्ति दिवस की इस पूर्व संध्या पर कमल प्रधान ने सभी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह, अनिल शेषमां, सोमबीर सिंह शेषमा, मुकेश शर्मा ढाणी माहू, अपूर्व यादव, एथलीट कोच जगदीश, नीतू घणघस (कॉमनवेल्थ विजेता, बॉक्सिंग), अक्षय ढांडा, सोनिया चहल, तमन्ना बेनीवाल, विकास, नवीन, कुलदीप कोच, भूपेंद्र कोच, अशोक मालिक,, बंटी, विजेंद्र, सतीश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
×