मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेना व रेलवे में तैनात खिलाड़ी राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में नहीं ले सकेंगे भाग : डॉ. राकेश

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर हरियाणा एसोसिएशन ने जिलों को जारी किए आदेश सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे में तैनात खिलाड़ी अब हरियाणा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई)...
Advertisement

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर हरियाणा एसोसिएशन ने जिलों को जारी किए आदेश

सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे में तैनात खिलाड़ी अब हरियाणा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से प्राप्त पत्र के बाद हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में सभी जिला एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, अखाड़ा संचालकों और इवेंट आयोजकों को औपचारिक निर्देश जारी किए हैं।

डाॅ. राकेश सिंह।

एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राकेश सिंह कोच ने बताया कि एसएससीबी (सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) और आरएसपीबी (रेलवे खेल प्रोत्साहन बोर्ड) की टीमें पहले ही राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। ऐसे में विभागीय खिलाड़ियों को जिला या राज्य स्तर पर दोहरी भागीदारी देने से नए उभरते खिलाड़ियों के अवसर प्रभावित हो रहे थे।

Advertisement

इस संदर्भ में विभिन्न खिलाड़ियों, अखाड़ा संचालकों और अभिभावकों से एसोसिएशन को कई शिकायतें भी मिली थीं। निर्देशों के अनुसार, यदि किसी जिले में विभागीय खिलाड़ी प्रथम स्थान पर आया है तो उसका चयन स्वतः रद्द माना जाएगा और उसकी जगह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को राज्य चैंपियनशिप में प्रवेश मिलेगा।

एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि जिन विभागों की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर खेलती हैं, उनके खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। सभी जिलाध्यक्षों और महासचिवों को 25 नवंबर तक अपनी-अपनी अंतिम चयन सूची एसोसिएशन को भेजनी होगी। निर्धारित तिथि तक सूची न भेजने वाले जिलों के खिलाड़ियों को राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा हर सूची में यह स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य होगा कि कौन सा खिलाड़ी किसी विभागीय टीम में कार्यरत है और कौन नहीं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments