भिवानी में खेल सुविधाओं से वंचित हैं खिलाड़ी : अशोक
6 साल पहले तत्कालीन सीएम मनोहर लाल की मल्टीपर्पज हॉल की घोषणा नहीं चढ़ी सिरे
खिलाड़ियों की खान भिवानी में सरकार की उदासीनता से खिलाड़ी खेल सुविधाओं से वंचित हैं। न यहां उचित खेल परिसर है और न ही खेल का सामान है। यहां के भीम स्टेडियम में वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मल्टीपर्पज हॉल बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के छह साल बीत जाने के बाद भी मल्टीपर्पज हॉल बनाने की योजना एक कदम भी नहीं चल पाई है। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला का।
उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के खिलाड़ी पूरे हरियाणा में सबसे अधिक मेडल जीतकर आते हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में यहां के खिलाड़ियों का दबदबा रहता है। खिलाड़ी अपनी मेहनत से जिले का नाम रोशन करते रहे हैं। इसके बावजूद यहां खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार की घोषणाएं हवा-हवाई साबित हो रही हैं। यहां खेल सुविधाएं न देना सरकार की ओर से खिलाड़ियों को अपमानित करने जैसा है।
स्टेडियम में जलभराव से होती है परेशानी
आमतौर पर खुले आसमान के नीचे अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को मजबूर होना पड़ता है। जब बरसात होती है तो खिलाड़ियों का अभ्यास बंद हो जाता है। रोजाना अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम में जलभराव के कारण अपने खेल का अभ्यास छोड़ना पड़ता है। भीम स्टेडियम में रोजाना करीब 2 हजार खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं। सुविधाएं ना होने के कारण इन खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगती है।